बुधवार, 23 सितंबर 2009

मेरी प्रांतसाहबी पर वक्तव्य -- डॉ. प्रज्ञा शुक्ल

डॉ. प्रज्ञा शुक्ल द्वारा दाया गया वक्तव्य
हिन्दी (भारतीय भाषा) दिवस समारोह
14 सितम्बर, 2009

आदरणीय मंच एवं दीर्घा में उपस्थित आप सब नमस्कार |

साहित्यकार अपने परिवेश की ही पौघ होता है | वह अपने आसपास के जीवन, विभिन्न सामाजिक, राजनीतिक,आर्थिक,धार्मिक,मनोवैज्ञानिक स्थितियों, संस्कारों एवं मूल्यों-रुपी हवा,पानी एवं स्वाद से अपने व्यक्तिक्त-रूपी पौघे को एक वटवृक्ष के रुप में विकसित करता है | प्रेमचन्द का कथन है कि साहित्य अपने काल का प्रतिबिम्ब होता है- जो भाव और विचार लोगों के ह्दयों को स्पंन्दित करते हैं, वही साहित्य पर भी अपनी छाया डालते हैं | अतं: साहित्यकार अपने परिवेश से एवं उसका साहित्य परिवेशगत संवेदनाओं से प्रभावित होता है |

श्रीमती लीना मेहेंदले की पुस्तक मेरी प्रांतसाहबी लीनाजी के बहुमुरबी व्यक्तित्व का प्रतिबिम्ब है | इस पुस्तक में समाविष्ट 11 लेख उनके आसपास घटित घटनाओं पर उनके वाचन, मनन और चिंतन की अभिव्यक्ति है |ठोस सामाजिक मुद्दों पर विवेचना लीनाजी के लेखन का सबसे सशक्त माध्यम है | फिजिक्स की प्रवक्ता से लेकर भारतीय प्रशासनिक सेवा के विभिन्न पदों पर कार्यरत लीनाजी का मातृभाषा मराठी एवं हिन्दी दोनों पर समान अधिकार है जिसका उन्होंने लेखन एवं अनुवाद के द्बारा रचनात्मक रुपसे भरपूर उपयोग किया है | देश की विभिन्न समस्याओं, घटनाओं, सामयिक स्थितियों नें लीनाजी को प्रभावित किया है | उनके प्रति जागरुकता दर्शाकर उन्हें सुधारने की दिशा में लीनाजी निरंतर कार्यरत एवं चिंतनरत है |

लीनाजी का लेखन केवल किसी हकीकत का सीधा सपाट बयान नहीं है परंतु उसमें वे अपने चिंतन के अमूल्य मोती भी पिरोती जाती हैं | सामान्य पाठक की जानकारी हेतु विभिन्न मुद्दों पर छोटी-छोटी टिप्पणी भी करती चलती हैं | इस पुस्तक का शीर्षक है मेरी प्रांतसाहबी | इसी शीर्षक से 41 पृष्ठों का एक आत्मकथात्क लेख है जिसमें उनके प्रशासकीय जीवन के आरंभिक अनुभव समाविष्ट हैं | असिस्टंट कलेक्टर,डिविजक्ष्नल ऑफिसर, सब डिविजक्ष्नल मजिस्ट्रेट के लिए महाराष्ट्र के ग्रामीण इलाकों में प्रांतसाहब संबोधन अधिक परिचित है अत: शीर्षक है मेरी प्रांतसाहबी | इसमें लीनाजी ने अपने प्रशिक्षण एवं कार्यकाल के दौरान जो गुर सीखें, अपने पिता एवं पति के घड़ी के साथ जुड़े कार्यक्षेत्र की तुलना में अपनी चौबीस घंटों की डयूटी का तालमेल, अन्य अधिकारियों से प्राप्त प्रेरणा, अपने स्त्री होने के कारण प्रांतसाहब के समक्ष आनेवाली समस्यांऐं एवं दायित्व, एक सजग अधिकारी के रुप में अपनी कार्यकुशलता, विवेकबुध्दि का उपयोग, शासन प्रणाली की कमजोरी एवं महाराष्ट्र जैसे प्रगतिशील राज्य में प्रगति की धीमी गति से चिंतित लीनाजी का विचारोत्तेजक एवं दूरदर्शी रुप उभरता है |

महिला संशक्तिकरण एवं महिलाओं के साथ होनेवाले अत्याचार, उनकी हत्यासे आनेवाली पीढ़ी के लिए एवं देश में स्त्रियों की स्थिति के लिए जीनाजी की चिंता व्यक्त होती है | वे मानती हैं कि अपराधी को तत्परता से सजक्ष नहीं दिए जाने के लिए हमारी ढीली दंड प्रक्रिया और न्यायिक कार्यवाही जिम्मेदार है | विभिन्न राज्यों में महिला विरोधी अपराधों का विश्लेषण , राजस्थान: कहाँ है अनमने और पढ़ने का हक ? महिला सशक्तिकरण की दिशा में तथा उन्मुक्त आनंद का फलसफा जैसे लेख लीनाजी की महिला विषयक गहरी सोच और सरोकार का परिचय देते हैें | व्यवस्था की एक और विफलता लेख हमारी कमजोर पड़ती शासन व्यवस्था का पर्दाफाश करता है | वे मानती हैं पेपरलीक का उपाय परीक्षा पध्दति में बदलाव एवं कम्प्युटर के सही उपयोग द्बारा संभव है |

हिन्दी भाषा के प्रति लीनाजी का लगाव और चिंता उनके भाषा विषयक लेख दर्शाते हैं | हिन्दी एवं भारतीय भाषाएं एक-दूसरे से जुड़कर ही अपना भविष्य संवार सकती हैं | आज तक हम हिन्दी को संयुक्त राष्ट्रसंघ में मान्यता नहीं दिला पाए इसके लिए वे राजनेता एवं हिन्दी साहित्यकारों को जिम्मेदार ठहराती हैं | सुररीनामियों की भाषाविषयक चिंता लीनाजी को हमारी भाषाविषयक चिंता से जोड़ देती हैं |

गो.नि.दांडेकर संस्मरण में उनके लेखनकी विशेषताओं का उल्लेख है तो कुसुमाग्रज की कविताओं के अनुवाद को वे एक सागन मथने के समान मानती हैं | डॉ.राज बुध्दिराजा लेख में भारतीय समाज में पुत्र और पुत्री के बीच भेदभाव का मर्मस्पर्शी चित्रण है | भगवद्गीता से प्रभावित लीनाजीने उसके बुध्दियोग की विस्तार से चर्चा की है |

नकली स्टेम्प पेपर बनाने का करोबार चलानेवाला एक सामान्य स्टेम्प बेन्डर तेलगी जब पूरे देश की प्रभुसत्ता के साथ खिलवाड़ करता है तो एक प्रशासक एवं जिम्मेदार नागरिक के रुप में लीनाजी का खून खौल उठता है | मतपत्रिका में नापसंदगी जताने की सुविधा के विषय में जब चुनाव आयोग ने कहा किं अभी हम इसके लिए तैयार नहीं हैं तो लीनाजी सवाल उठाती हैं कि क्या डर है चुनाव आयोग या प्रशासन या संसद - मंडल को ? कहीं यह डर लोगों की मुखरता का तो नहीं ?

बायोडीजल -अपार संभावनाएं उनका भविष्यदर्शी चिंतनपरक लेख है | दिल्ली में स्थित खाली पड़ी अगस्तक्रांति भवन की इमारत विषयक लेख में कार्यालयों मे छुट्टी के माध्यम से राष्ट्रीय संपत्ति गंवाने के बारे में लीनाजी ने चिंता प्रकट की है | इस पुस्तक का अंतिम लेख मालूम ही नहीं कि सुभाष स्वतंत्रता सेनानी थे सरकारी फाइलों के रिकार्ड पर करारा व्यंग्य है |

कुलमिलाकर मेरी प्रांतसाहबी पुस्तक लीनाजी के व्यक्तिगत पारिवारिक जीवन, उनके हर्ष, शौक, संयुक्त कुटूंब पध्दति के लाभ, एक कुशल एवं कर्मनिष्ठ प्रशासक के जीवन की विभिन्न घटनाओं एवं भाषा, समाज, प्रशासन, देश के प्रति चिंतन का प्रामाणिक दस्तावेज है |
धन्यवाद
--------------------------------------

कोई टिप्पणी नहीं: